आर्थराइटिस (गठिया, वातरोग)
मेरी मां पिछले कई सालों से आर्थराइटिस (गठिया, वातरोग) की समस्या से पीड़ित थीं, परंतु किसी भी इलाज से उन्हें आराम नहीं हो रहा था। फिर मुझे मेरी दोस्त से योगवैद्या रिसर्च सेंटर की अर्थराइटिस की होम्योपैथिक दवाइयों का पता चला। उसने मुझे बताया कि उसके पापा की अर्थराइटिस की बीमारी में मात्र 30 दिनों में इससे बहुत आराम है अतः इसे अपनी अंतिम आशा मानते हुए मैंने पहले कोर्स की दवाई मंगाई और पहले 45 दिन ही मात्र खुराक दवाइयों से मेरी मां की बीमारी 80% से ज्यादा ठीक हो गई और आज 3 कोर्स की दवा लेने के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। मैं अर्थराइटिस के सभी रोगियों को इसे प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहूंगी ताकि जिस तरह मेरी मां को अर्थराइटिस से मुक्ति मिली दूसरे लोग भी इससे लाभान्वित एवं स्वस्थ हो सकें।
Yogbaidya
2020-07-04T07:02:39+05:30
https://www.yogbaidya.com/testimonials/%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%97%e0%a4%a0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%97/